Document

जम्‍मू कश्‍मीर में सेना का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त,हिमाचल का एक जवान शहीद

जम्‍मू कश्‍मीर में सेना के काफ‍िले में शामिल वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त,हिमाचल का एक जवान शहीद
>

प्रजासत्ता|
जम्मू कश्मीर उधमपुर में सेना के काफिले में एक वाहन आज दुर्घटनाग्रस्त होने से हिमाचल प्रदेश का एक जवान शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक शहीद जवान हवलदार सुरेश कुमार नाहन के जमट कटीयाना के रहने वाले थे। सुरेश कुमार 13 जैक रायफल में कार्यरत थे।

kips

बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार सुबह 6:30 बजे के करीब उधमपुर से 13 किलोमीटर आगे श्रीनगर के रास्ते पर जाते समय हुआ। सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक और सैनिक के मारे जाने की सूचना है। हवलदार सुरेश कुमार सेना के वाहन में सहायक चालक थे।

जिला सिरमौर सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने सुरेश कुमार के शहीद होने की पुष्टि की है। धवन ने बताया हवलदार सुरेश कुमार के घर जाकर परिवार के सदस्‍यों को सांत्‍वना देंगे। बुधवार दोपहर बाद तक शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंचने की उम्‍मीद है| शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। परिवार रो रोकर बेहाल है। अचानक इस तरह से परिवार के सदस्‍य की मौत से हर कोई सदमे में है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube