Document

जयराम सरकार पर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर नया वेतनमान देने का बढ़ रहा दबाब

jai ram thakur

प्रजासत्ता|
पंजाब की कैप्टन सरकार का छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के ऐलान के बाद, हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार को भी अपने कर्मचारियों को पंजाब सरकार के तर्ज पर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों पर नया वेतनमान देने का दबाब बढ़ता ही जा रहा है| ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जयराम सरकार छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का ऐलान कर सकती है| बता दें कि प्रदेश सरकार वेतनमान देने के मामले में पंजाब सरकार का अनुसरण करती है।

kips1025

छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर अधिकारियों से कई दौर की मंत्रणा कर चुके है। यदि सरकार एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नए वित्तीय वर्ष की जगह इसे अगले वित्त वर्ष के लिए टाल देती है तो भी अगले साल एरियर देने का दबाव होगा।

वहीं अगले चुनावी वर्ष को देखते हुए जयराम सरकार पर इसे इसी साल लागु करने का दबाव है। ऐसे में इसे आगे टालना भी कर्मचारियों की नाराजगी को मोल लेना होगा। राज्य में चुनाव के बारे मेें एक धारणा है कि यहां के कर्मचारी जिस तरफ हो लेते हैं, उसी दल की सरकार बनती है। ऐेसे में कोई भी सत्तासीन सरकार कर्मचारियों को नाराज करने का जोखिम नहीं उठाती।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पौने दो लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारी हैं, जबकि करीब 25 हजार अनुबंध कर्मचारी हैं। एक अनुमान के अनुसार सरकार पर इससे एक साथ लगभग 3000 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक बोझ पड़ सकता है। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube