प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल सरकार के राजस्व,बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी मंगलवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोट बेजा पंचायत सहित विधानसभा के अन्य स्थानों पर जाकर भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया व प्रभावित हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधीकारियो को समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मंत्री जगत सिंह नेगी ने विभागीय अधिकारी से कहा कि दफ्तरों में बैठकर बारिश प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार करने के बजाए मौके पर जाकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। ताकि आपदा प्रभावितों को समय पर सहायता मिल सके। यह बात राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को कसौली विस क्षेत्र की कोटबेजा पंचायत के बनोई व ठंडू-झांगड़ के आपदाग्रस्त लोगों से बातचीत के दौरान अधिकारियों से कही।
वहीँ अपने दौरे के दौरान मंत्री आपदा से राहत के लिए चल रहे विभागों के कार्यों से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि लोगों के क्षतिग्रस्त घरों व जमीन का ब्यौरा फाइलों में तैयार करें, ताकि लोगों को राहत मिलने में आसानी हो। उन्होंने कोट बेजा में बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद लोगों की समस्याओं को सुना व अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान मंत्री जगत सिंह नेगी ने पट्टा-परवाणू वाया कोटबेजा सड़क व गुनाई-बरोटीवाला सड़क में भूस्खलन से बंद हुए स्थानों का भी निरिक्षण किया। उन्होंने पट्टा-परवाणू वाया कोटबेजा सड़क व गुनाई-बरोटीवाला सड़क को जल्द से जल्द खोलने के आदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग के परवाणू डिविजन में सड़कों को खोलने का काम धिमी गति से चल रहा है, अधिकारी इसमें तेजी लाए। उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़-शिमला एनएच पर सनवारा में भी क्षतिग्रस्त घरों को जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी मौजूद रहे।
बता दें कि इस बरसात में कोटबेजा पंचायत के बनोई गांव के ऊपर पहाड़ धंसने से करीब 15 परिवारों के मकानों में भारी दरारें आने के कारण मकान,और कृषि भूमि दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आपदा के बाद लोग आसपास के गांवों में पनाह लेकर रह रहे है। पंचायत के ठंडू-झांगड़ गांव में भी कई मकान बारिश की भेंट चढ़ गए हैं, इस गांव के लोगों को रहने के लिए मंत्री ने बालदिया मंदिर की सराय में ठहराने व लंगर के लिए राशन की व्यवस्था करने के आदेश एसडीएम कसौली को दिए।
उल्लेखनीय है कि मंत्री जगत सिंह नेगी से पहले विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने स्वयं जाकर आपदा प्रभावित गाँव का दौरा किया था, और प्रभावितों को फोरी राहत उपलब्ध करवाई थी। वहीँ दूसरी बार सरकार में राजस्व,बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को आपदा प्रभावित लोगों से मिलवा कर यह साबित कर दिया था की वह आपदा से प्रभावित लोगों की समस्या को सुलझाने का भरपूर प्रयास कर रहें हैं।
मंत्री ने एक कमरे में चल रहे स्कूल का किया निरिक्षण, बच्चों की दशा देख हुए हैरान
इस दौरान मंत्री ने एक कमरे में चल रहे प्राईमरी स्कूल गुनाई का निरिक्षण भी किया व बच्चों की दशा देखकर हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि इस हालात में बच्चे कैसे पढेंगे। इस पर स्कूल के स्टाफ ने मंत्री को बताया कि स्कूल के भवन को अनसेफ घोषित किया गया है, जिस कारण सामुदायिक भवन के एक कमरे में प्राईमरी स्कूल चल रहा है। इसके बाद मंत्री ने स्कूल भवन का निरिक्षण किया, और उपस्थित अधिकारीयों से रिपोर्ट पर चर्चा की।
चर्चा का विषय बना इलाके में मंत्री का दौरा
वहीँ स्थानीय लोगों में विधायक सुल्तानपुरी द्वारा हिमाचल सरकार के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह को इलाके का दौरा करवाना इसलिए भी चर्चा का विषय भी बन गया, क्योंकि पूर्व विधायक और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजलने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में, जबकि दो दफा उनकी सरकार भी रही। अपने अलावा किसी अन्य मंत्री और मुख्यमत्री को इस इलाके तक पहुंचा पाने में नाकामयाब रहे।