Document

दिवाली की रात चंबा और कुल्लू जिले में दो मकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

हिमाचल प्रदेश के चंबा और कुल्लू जिले में दिवाली की रात को आग लगने की दो घटनाएं सामने आई हैं| हालांकि, किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है| लेकिन मकान जलने से लाखों रुपये की संपति स्वाह हो गई है. एक जगह जहां पटाखे फोड़ने की वजह से आग लगी है| वहीं, दूसरे मामले में आगल लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है|

kips1025

जानकारी अनुसार चंबा जिले में ग्राम पंचायत किहार के गांव द्रोबड़ी में मकान भी आग लगने का मामला सामने आया है| यहां पर दीवाली की रात को 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया| बताया जा रहा है कि पटाखों से यह आग लगी और मकान को राख में बदल दिया| आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है| यहां पर भी ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया| अग्निशमन और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी| प्रशासन की तरफ से आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा और फिर राहत दी जाएगी|

जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में कटराई में एक मकान में लग गई| घटना देर रात को पेश आई है| आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति राख हो गई| आग लगने की सूचना पर अग्नि शमन विभाग की टीम भी पहुंची और गाँव वासियों की मदद से आग पर काबू पाया| फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube