प्रजासत्ता ब्यूरो|
सोलन जिला के नालागढ़ कोर्ट में गोलियां चलने से जहाँ क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीँ मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल यह फायरिंग हत्या के आरोपी शूटर सन्नी लेफ्टी को मारने के लिए नहीं बल्कि उसे छुवाने के लिए की गई थी। कोर्ट परिसर में चली गलियों के को लेकर बंबीहा गैंग ने दावा किया कि यह फायरिंग उन्होंने की है, लॉरेंस गैंग ने नहीं। वह शूटर सन्नी लेफ्टी को छुड़ाने के लिए गए थे।
बंबीहा गैंग के शूटर गैंगस्टर कौशल चौधरी के हवाले से सोशल मीडिया में यह दावा किया गया है। चौधरी ने यह भी कहा कि उनके 2 लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है, लेकिन इसका खुलासा नहीं कर रही। गैंगस्टर कौशल चौधरी ने लिखा “आज जो नालागढ़ कोर्ट कांप्लैक्स में गोली चली, वह हमारे भाई सन्नी लेफ्टी को लेने के लिए गए थे। पुलिस के गोली चलाने की वजह से हमारे 2 भाई भागने में कामयाब रहे। हमारे भाई चस्का जैतू और मान जैतू को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। मगर, अभी तक इसे शो नहीं कर रहे। सभी भाई इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।” वहीँ एक अन्य पोस्ट में एक न्यूज़ कर्टिन के साथ लिखा गया है कि यह न्यूज़ फेक है सन्नी लेफ्टी मेरा भाई है और हमारे लोग उसे लेने गए थे।
बता दें कि नालागढ़ में तकरीबन एक साल पहले हुई गैंगवार के आरोपी सन्नी लेफ्टी को सोमवार को नाहन जेल से नालागढ़ कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। आरोपी पेशी के बाद बाहर निकलकर कोर्ट की सीढ़ियां उतरने लगा तो उस पर हमला हो गया। कोर्ट परिसर के बाहर घात लगाकर बैठे दो में से एक हमलावर ने उस पर फायर करने शुरू कर दिए। वारदात के वक्त हत्या के आरोपी अजय उर्फ सनी के साथ एक सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मी भी थे। हमले के बाद हमलावर हवा में फायर कर बाइक से फरार हो गए। कोर्ट परिसर से करीब 300 मीटर दूर पुलिस थाने के पास हमलावरों की बाइक गिर गई। वे बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
वहीँ पोस्ट को लेकर जब एसपी बद्दी मोहित चावला से पूछा गया तो उनका कहना है कि अभी वह इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर गए थे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसमें साफ हुआ कि 5 फायर नहीं, बल्कि तीन फायर किए गए थे। मामले में तीन टीमें गठित की गई हैं, जिसे अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।