Document

पांच वर्षीय हिमांशु की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर

पांच वर्षीय हिमांशु की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर

प्रजासत्ता|
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर मुंबई वापस लौट गए हैं| शिमला से मुंबई लौटने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है| इस वीडियो के माध्यम से अनुपम खेर राजधानी शिमला के शोघी में रहने वाले हिमांशु की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की बात कह रहे हैं| बता दें कि 5 वर्षीय हिमांशु के पिता की एक हादसे में मौत हो चुकी है| अनुपम खेर ने हिमांशु की मां ऊषा से भी मुलाकात की और उनसे पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का वादा किया है|

kips1025

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “पांच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाकात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई| उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी| फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया| मैंने हिमांशु की मां ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाएगा…#मासूमियत”.बता दें कि 5 वर्षीय हिमांशु के पिता की एक हादसे में मौत हो चुकी है| अनुपम खेर ने हिमांशु की मां ऊषा से भी मुलाकात की और उनसे पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का वादा किया है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube