प्रजासत्ता|
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर मुंबई वापस लौट गए हैं| शिमला से मुंबई लौटने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है| इस वीडियो के माध्यम से अनुपम खेर राजधानी शिमला के शोघी में रहने वाले हिमांशु की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की बात कह रहे हैं| बता दें कि 5 वर्षीय हिमांशु के पिता की एक हादसे में मौत हो चुकी है| अनुपम खेर ने हिमांशु की मां ऊषा से भी मुलाकात की और उनसे पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का वादा किया है|
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “पांच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाकात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई| उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी| फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया| मैंने हिमांशु की मां ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाएगा…#मासूमियत”.बता दें कि 5 वर्षीय हिमांशु के पिता की एक हादसे में मौत हो चुकी है| अनुपम खेर ने हिमांशु की मां ऊषा से भी मुलाकात की और उनसे पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने का वादा किया है|
पाँच वर्षीय हिमांशु से मेरी मुलाक़ात शिमला के पास जतोग रेलवे स्टेशन पर हुई।उसकी बातों में जानकारी भी थी और सादगी भी।और फिर जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया💔।मैंने हिमांशू की माँ ऊषा से वादा किया है कि @anupamcares इसकी पूरी पढ़ाई का ज़िम्मा उठाएगा।🙏🌺#मासूमियत pic.twitter.com/AzNU6iPSut
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 25, 2021