Document

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम जयराम, हिमाचल आने का देंगे न्योता

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम जयराम, हिमाचल आने का देंगे न्योता

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर आज बुधवार को दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचल आने का न्योता देंगे। 30 मई को केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होंगे। आठ साल पूरे होने का जश्न हिमाचल में मनाने के लिए पीएम मोदी से जयराम आग्रह करेंगे।

kips1025

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। सुबह उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

कांगड़ा जिले के दौरे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार दोपहर अचानक दिल्ली रवाना हुए। उनका यह दौरा मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रस्तावित दौरों से जोड़कर देखा जा रहा है। नड्डा भी 13 मई को कांगड़ा जिला के दौरे पर आ रहे हैं। यहां पर वह युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube