प्रजासत्ता |
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है| पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू की जा रही हैं| एचपीयू की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है| छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने विषय और कोर्स से संबंधित डेट शीट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
बता दें कि सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक करें जिससे डेट शीट में अगर कोई बदलाव किया गया है तो उसकी जानकारी भी छात्रों को मिल सके| सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए तय शेड्यूल के आधार पर ही इन परीक्षाओं को करवाने के लिए प्रबंध परीक्षा केंद्रों में करें|
विश्वविद्यालय ने एमए इंग्लिश, हिंदी इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, लोक प्रशासन, संस्कृत, समाजशास्त्र के साथ ही एमए, एमएससी मैथ और एमकॉम का परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है| विश्वविद्यालय की ओर से मार्च महीने में शुरू की जाने वाली यह परीक्षाएं 24 अप्रैल तक चलेंगी| इसी के साथ ही विश्वविद्यालय ने शास्त्री के पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को एक विशेष अवसर के तहत श्रेणी सुधार का और डिग्री पूरा करने का मौका दिया है| इस अवसर के तहत वर्ष 2000 से 2012-13 की होने वाली परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है|