प्रजासत्ता ब्यूरो ।
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। यह जानकारी हि.प्र.पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य डॉ. अतुल फुलझेले ने दी।उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर के प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षण स्तर का मूल्यांकन परिणाम घोषित किया गया जिसमें इस विद्यालय को वर्ष 2018-19 के लिए आरक्षी मूलभूत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए देशभर में प्रथम घोषित किया गया है जबकि वर्ष 2017-18 के लिए अराजपत्रित अधिकारी ग्रेड-1 को प्रशिक्षण देने के लिए उत्तरी क्षेत्र में प्रथम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी वर्ष 2015-16 में भी इस संस्थान को आरक्षी मूलभूत प्रशिक्षण के लिए देशभर में अव्वल घोषित किया गया था।
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह को प्रशिक्षण के क्षेत्र में देशभर में प्रथम स्थान
