Document

पेपर लीक मामला: कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर की बढ़ी मुश्किलें, घर पर मिले पुराने पेपर

जेओए परीक्षा का पेपर लीक मामला: अभ्यर्थी समेत 6 गिरफ्तार, जांच शुरू

हमीरपुर |
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी के पेपर लीक मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक आरोपित उमा आजाद के घर के बाद अब जितेंद्र कंवर के घर में भी 2017 से लेकर अब तक हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पेटियों में रखे हुए विजिलेंस के हाथ लगे हैं। फिलहाल, आठ आरोपियों में से छ: आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

kips1025

जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम ने पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर का मोबाइल कब्जे में लिया है। पूर्व सचिव के आवास पर प्रश्न पत्र मिलने से अब पेपर लीक कांड में उनकी भूमिका का शक बढ़ गया है। बता दें कि कंवर ने एसआइटी के समक्ष अपने बयाम में कहा था कि आयोग का रिकार्ड उनके अधीन रहता है और उसे आयोग की गोपनीय शाखा में ही रखा जाता था। अब पूर्व सचिव के आवास पर प्रश्नपत्र मिलने से मामला पेचीदा हो गया है और अब वह भी संदेह के घेरे आ गए हैं।

विजिलेंस थाना हमीरपुर की अतिरिक्त पुलिस अधिक रेणु शर्मा ने बताया कि पूर्व सचिव के घर में विजिलेंस के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं, जिसकी जांच चल रही हैं, इसमें पुराने प्रश्न पत्र शामिल हैं। गौर हो कि हाल ही में हमीरपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मामले की जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आने की बात कही थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube