शिमला|
पंजाब में प्रतिबंधित कुछ झंड़ों को लेकर हिमाचल आए युवाओं को लेकर जो विवाद हुआ था उस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं से हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वाहनों में झंडे और पोस्टर विवादित थे जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष उठाया गया है। राज्य सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है। इस मामले पर कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब में रोका गया इसकी भी जानकारी मांगी गई है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसके पीछे विशुद्ध शरारती तत्वों का हाथ है और वे माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्य सचिव को आदेश दिए गए थे कि वो पंजाब सरकार के साथ बातचीत करें। उन्होंने कहा कि इस पर पंजाब के मुख्य सचिव से बातचीत हुई है। आगे से ऐसा न हो उसको लेकर आश्वस्त किया है।
बता दें कि पंजाब से हिमाचल आ रहे श्रद्धालु वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे लगार बेखौफ घूम रहे थे। इन झंडों में हथियार के अलावा भिंडरावाला के फोटो भी लगे हुए थे। ऊना और मंडी में पंजाब के ऐसे वाहनों को रोका गया। पुलिस ने ऐसे चौपहिया और दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की तो विवाद बढ़ गया और पंजाब में भी हिमाचल नंबर की गाड़ियों को रोका गया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।