Document

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो सकतें है फैंसले

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुरू

शिमला|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आज दस हजार मेधावियों को लैपटॉप देने पर फैसला हो सकता है| प्रदेश का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र और बजट के आबंटन को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों से चर्चा कर उसे फाइनल किया जाएगा। विभिन्न विभागों के लिए आबंटित की जानी वाली बजट राशि को लेकर भी चर्चा होगी। राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।

kips1025

इसके साथ ही मंदिरों में भंडारों के आयोजन को भी शुरु करने को मंजूरी दी जा सकती है। मंडी का अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला भी शुरु होना है और ऐसे में इस मेले के आयोजन को लेकर भी चर्चा होगी।प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा मल्टी टास्क वर्करों की मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर भरे जाने वाले पदों पर रोक को लेकर भी इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी।इसके साथ विभिन्न विभागों में पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की जाएगी।

वहीँ कोरोना की तीन लहरों के दौरान बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है हालांकि आनलाइन कक्षाएं लगाई गईं। कोरोना मामलों में लगातार आ रही कमी और बच्चों की शिक्षा को प्रभावित होने से बचाने के लिए स्कूलों को पूरी तरह से खोलने को लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा हो रही है। तीसरी कक्षा से बच्चों को बुलाने को लेकर निर्णय लिया जाना है। 17 फरवरी से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल खुल रहे हैं

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube