Document

प्रदेश वन विभाग ने फील्ड स्टाफ की छुट्टियों पर एक अप्रैल से लगाई रोक

प्रदेश वन विभाग ने फील्ड स्टाफ की छुट्टियों पर एक अप्रैल से लगाई रोक

प्रजासत्ता |
हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने एक अप्रैल से फील्ड स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है।
इन आदेशों के बाद वन रक्षक, ब्लॉक ऑफिसर और रेंज ऑफिसर बहुत जरूरी होने पर ही अवकाश ले सकेंगे। वन विभाग के फील्ड स्टाफ की छुट्टियों पर यह रोक मानसून आने तक जारी रहेगी।

kips1025

हर साल 15 अप्रैल से छुट्टियों पर रोक लगाई जाती है। इस बार 15 दिन पहले से छुट्टियों पर रोक रहेगी। वन मंडलाधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि जंगलों को आग से बचाने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा स्थानीय लोगों का इस कार्य में सहयोग अपेक्षित रहेगा। विभाग ने ब्लॉक स्तर पर जंगलों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए टीमों का गठन कर लिया है। मंडल स्तर पर गठित टीमों के लिए अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। हर सर्कल में फायर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube