Document

प्रधानमंत्री ने सिरमौर दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक किया व्यक्त

PM Narender Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में हुई एक दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। एक ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के करीबी परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।

kips1025

ट्वीट में कहा गया हैः
“सिरमौर, हिमाचल प्रदेश की दुर्घटना में होने वाले जानी नुकसान से व्यथित हूं। शोक-संतप्त परिवारों के साथ संवेदना और घायलों के लिये प्रार्थना। प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के करीबी परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशिः प्रधामंत्री मोदी।”

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube