प्रजासत्ता|
हिमाचल के 7 एचएएस अधिकारी आईएएस बन गए हैं। प्रदेश को सात और आईएएस अधिकारी मिलने से अब आईएएस अधिकारियों का कुनबा और बढ़ गया है| बता दें कि बुधवार को प्रदेश के 7 एचएएस अधिकारियों का आईएएस में इंडक्शन हो गया| जिन अधिकारियो को आईएएस कैडर में चयनित किया गया है उनमे अश्विनी राजशाह, कुमुद सिंह, विनय सिंह, हरबंस सिंह ब्रासकोन, रीमा कश्यप शुभकरण, सुमित खिमटा शामिल है|
गौर हो कि इंडक्शन के लिए मुख्य सचिव अनिल खाची दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे| इसमें एचएएस कैडर के 7 अफसर आईएएस कैडर में चयनित किए गए| बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार आईएएस अफसर की कमी से जूझ रही है. यह बैठक डेढ़ माह पहले होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो सकी|
माना जा रहा है कि इसके बाद सरकार नए आईएएस अफसर को जिला उपायुक्त के पद पर नियुक्ति दे सकती है| देखा गया है कि सरकार एचएएस से आईएएस बने अधिकारियों को उपायुक्त के पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता देती है| इसके पीछे कारण रहता है कि ये अधिकारी प्रशासनिक अनुभव लेकर प्रमोशन लेते हैं|