Document

बिलासपुर AIIMS के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा निकला झूठा

बिलासपुर AIIMS के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा निकला झूठा

बिलासपुर|
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित एम्स अस्पताल में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
सोमवार को कोठीपुरा में निर्माणाधीन एवं गेट पर स्थानीय लोगों और पवन सिक्योरिटी गार्डस के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने गेट बंद कर दिया और किसी गाड़ी को भी गेट के अंदर जाने नहीं दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जम्ल्कार्ट नारेबाजी भी की|

kips1025

ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में कर्मचारियों की बैकडोर नियुक्तियां की जा रही हैं जिसको लेकर धरना दिया जा रहा है। काफी संख्या में ग्रामीण लोग इकट्ठा होकर हॉस्पिटल के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन नारेबाजी कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें स्थाई रोजगार दिया जाएगा लेकिन यहां पर कुछ ऐसा नहीं हो रहा यहां बाहर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि एम्स हॉस्पिटल के निर्माण के समय उनसे वादे किए गए थे कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन अब बैक डोर एंट्री से कर्मचारी रखे जा रहे हैं। इसका विरोध करते हैं और धरना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा।

लोगों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा वही डीसी बिलासपुर पंकज राय ने मौके पर पहुंचकर करके समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube