प्रजासत्ता ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चढतगढ़ गांव में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने दबिश दी है। मामला खनन से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी की टीम एक घर के अंदर कार्रवाई में जुटी है। अभी जांच जारी है। अभी तक इसकी आधाकारिक जानकारी नहीं मिली है। ऊना के चढ़तगढ़ निवासी विशाल पुत्र बलवंत सिंह वार्ड नंबर 3 के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। लेकिन अभी तक बरामदगी क्या क्या हुई है इसकी सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति ऊना में ओपन लीज लेकर खनन करते हैं। पंजाब के व्यक्ति की लीज ऊना के खानपुर में है तो दूसरा व्यक्ति चढ़तगढ़ में किसी के साथ पार्टनरशिप में कार्य करता है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुबह करीब आठ बजे दोनों जगह पर संयुक्त रेड की है और अभी तक तलाशी चल रही है।फिलहाल स्थानीय प्रशासन और मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी नही दी जा रही। लेकिन शुरुआती जांच में ये मामला खनन माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है।