शिमला ब्यूरो।
हिमाचल सरकार ने भरत खेड़ा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। साथ ही उन्हें सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क और राज्य कर एवं आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी है। खेड़ा प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग, गृह, विजिलेंस, जीएडी, एसएडी, सैनिक कल्याण,संसदीय मामले विभाग के साथ सलाहकार विनियामक सुधार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
देवेश कुमार देखेंगे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज
इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रधान सचिव देवेश कुमार को ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा के दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद पिछले काफी समय से खाली चल रहा था।