Document

मंत्री के खिलाफ जारी गुमनाम पत्र शेयर करने पर पूर्व सीपीएस नीरज भारती पर मामला दर्ज

नीरज भारती, पूर्व सीपीएस

हिमाचल सरकार के एक मंत्री के खिलाफ गुमनाम पत्र मामले में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नीरज भारती को गुमनाम पत्र अपने फेसबुक अकाउंट महंगा पड़ गया| बता दें कि शिमला स्थित सीआइडी के साइबर थाने में भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब जल्द ही सीआइडी इनसे पूछताछ करेगी।

kips1025

नीरज भारती पर आरोप है कि गुमनाम पत्र को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया। इससे यह इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। ससे पहले भी एक मामले में उनके खिलाफ सीआइडी ने केस दर्ज किया था। पूर्व सीपीएस ने भी इस वायरल पत्र को शेयर किया था, हालांकि उन्‍होंने बाद में इसे ड‍िलीट भी कर दिया था। लेकिन अब सीआइडी क्राइम ब्रांच ने इन पर शिकंजा कस दिया है।

गौर हो कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में हिमाचल सरकार के एक मंत्री और महिला नेता पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। इंटरनेट मीडिया में वायरल पत्र में दोनों के रंगरलियां मनाने और भ्रष्‍टाचार के भी आरोप लगाए हैं। खैर इन आरोपों का कोई सुबूत नहीं है।

बताया जा रहा है सीआइडी ने नीरज भारती को क्राइम ब्रांच थाने में हाजिर होने का आदेश दिया है। इसके बाद पूर्व संसदीय सचिव ने इंटरनेट मीडिया पर भाजपा सरकार व नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह पत्र भाजपा संगठन के ही किसी कार्यकर्ता ने जारी किया है, पत्र में भी नीचे लिखा हुआ है। नीरज भारती ने दोबारा अपने फेसबुक अकाउंट पर यह पत्र शेयर कर लिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube