प्रजासत्ता।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधाते हुए तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष ने #bjp_की_लूट का टेग देकर डिपो में तेल की कीमतें बढ़ाने को लेकर अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा
“राशन डिपो में सस्ता करने की बजाय सरसों के तेल की कीमत रु.20 और बढ़ा दी गई है तेल कितनी जल्दी आग पकड़ता है यह बात भाजपा सरकार लगातार साबित करती जा रही है”
वहीँ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सीमेंट की बढती कीमतों को लेकर लिखा,
“जनता को लूट कर, सिर्फ़ कम्पनियों का फ़ायेदा करवाने के पीछे कोई निजी मंशा ही हो सकती है, प्रदेश का तो इसमें कोई फ़ायेदा नही हो रहा।
सरकारी पदों का ये ग़लत इस्तेमाल नही है तो क्या है?”
बता दें कि बीते दिन नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीमेंट कंपनियों और प्रदेश सरकार के बीच आपसी सांठगांठ है के आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में सीमेंट के दामों में 200 रुपए प्रति बैग की बढ़ौतरी हो चुकी है। अब तक 19 बार सीमैंट के दामों मेंबढ़ौतरी की गई है और सांठगांठ के चलते सरकार व मुख्यमंत्री ने मौन धारण कर रखा है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीमैंट के दामों को लेकर प्रदेश भर में हाहाकार की स्थिति है लेकिन अभी तक एक बार भी मुख्यमंत्री ने इस संबंध में न तो कोई बयान दिया है और न ही अधिकारियों या कंपनियों को दिशा-निर्देश, जिससे सिद्ध होता है कि दोनों में सांठगांठ है और इसी के चलते दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सीमेंट के दामों को लेकर प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी सेबच नहीं सकती।
सरकार को चाहिए कि दामों को नियंत्रित करनेके लिए कदम उठाए और हिमाचल की जनता को राहत पहुंचाए। इतना महंगा सीमेंट होनेसेलोग मकान कैसेबना पाएंगेऔर अन्य निर्माण कार्य कैसे हो पाएंगे? उन्होंने कहा कि सीमेंट का कंट्रोल रेट 310 रुपए है जबकि यह बाजार में 490 रुपए के आसपास बिक रहा है।