प्रधानमंत्री मोदी की 27 दिसंबर को मंडी में रैली से पहले मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान करते हुए सूबे के
निजी परिवहन ऑपरेटरों का 91.12 करोड़ का टैक्स माफ करने की घोषणा की है। इस फैंसले से सूबे के करीब पचास हजार के करीब ऑपरेटर लाभान्वित होंगे। सरकार ने निजी ऑपरेटरों के टोकन टैक्स के 21 करोड़, स्पेशल रोड टैक्स के 35.13 करोड़ और यात्री कर के 36. 67 करोड़ रुपये माफ कर बड़ी राहत दी है।
सर्किट हाउस मंडी में शुक्रवार को निजी ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद सीएम ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अब तक 164 करोड़ की ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत दी गई है। इससे पहले 62 करोड़ रुपये की टैक्स में छूट दी थी। इसमें टोकन टैक्स 24.84 करोड़ और विशेष पथकर 37.16 करोड़ की आर्थिक राहत शामिल है। इसके अलावा निजी बस ऑपरेटरों को कार्यशील पूंजी प्रदान करने के लिए 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राहत प्रदान की जा रही है।
बता दें कि निजी बसों, टैक्सी-मैक्सी, शैक्षणिक संस्थानों की बसों, ऑटो, कांट्रेक्ट कैरिज बसों के संचालकों का एक अप्रैल 2020 से 31 नवंबर 2021 तक तीन तरह का टैक्स सौ फीसदी माफ कर दिया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद निजी बस ऑपरेटरों ने प्रधानमंत्री की रैली के दिन प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है।