Document

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे IAS अधिकारी के खिलाफ़ शुरू होने से पहले ही अटकी जांच, जानिए क्या है कारण

जांच शुरू

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में तैनात एक आईएएस अधिकारी पर महिला कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप मामले की जाँच शुरू होने से पहले ही अटक गई है। जांच के लिए गठित कमेटी ने प्रदेश के कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर जांच के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए कहा है।

kips1025

कमेटी की दलील है कि चूंकि आरोपी अधिकारी उनसे पद में वरिष्ठ थे। ऐसे में किसी वरिष्ठ अधिकारी को ही जांच की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। कमेटी की चिट्ठी के बाद अब कार्मिक विभाग जांच के भविष्य पर फैसला लेगा। सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के लिए जिस कमेटी का गठन हुआ है, उसे उपायुक्त सोलन ने गठित किया है।

उल्लेखनीय है कि करीब एक महीने पहले पीड़िता ने ईमेल के जरिए कार्मिक विभाग को यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत भेजी थी। कार्मिक विभाग ने शिकायत को उपायुक्त सोलन को जांच के लिए भेज दिया था। फिलहाल उपायुक्त सोलन के निर्देश पर अतिरिक्त जिला न्यायवादी सोलन की अध्यक्षता में गठित कमेटी को कार्य स्थल पर महिला के लैंगिक उत्पीड़न के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

क्या है मामला
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में तैनात एक आईएएस अधिकारी पर महिला कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने अधिकारी का तबादला कर शिमला में एक विभाग का निदेशक लगा दिया है। साथ ही उपायुक्त सोलन ने मामले की जांच के लिए एडीए सोलन की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी पर आरोप है कि वह पद पर रहते हए एक महिला कर्मी का उत्पीड़न करने, उसे निजी व एकांत जगहों पर बुलाने के लिए दबाव बनाते थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद सोलन प्रशासन ने इसकी जानकारी सरकार को दे दी। माना जा रहा है कि इस जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube