Document

राजधानी शिमला में देह व्यापार का भंड़ाफोड़, 3 युवतियों रेस्क्यू, 4 युवक गिरफ्तार

मंडी में निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, दो युवतियों को किया रेस्क्यू

प्रजासत्ता ब्यूरो|
राजधानी शिमला में सेक्ट रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवतियों को रेस्क्यू और 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आसपड़ोस के राज्यों से हैं। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चला हुआ है।

kips1025

इसके बाद पुलिस की टीम ने कार्ट रोड स्थित निजी होटल में गुरुवार देर रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने यहां से 3 लड़कियों को पकड़ा। ये लड़कियां बाहरी राज्य की है और शिमला में देह व्यापार करने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने इनके साथ 4 युवक जिनमें राम बालक गांव गौना खेरा कन्नौज यूपी, मनीष कुमार निवासी डोडेवाला तहसील अवोहर जिला फाजिल्का पंजाब, राजवीर जिला गंगानगर राजस्थान और विक्रम को गिरफ्तार किया है।

मामले की जांच एसएचओ सदर संदीप चौधरी कर रहे हैं। इसमें कुल 7 लड़की व युवक को पकड़ा है। पुलिस इन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। होटल में यह धंधा कब से चल रहा था इसका भी पता लगाया जा रहा है। मामले को लेकर जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस ने थाना सदर में धारा-4 देह व्यापार रोकथाम अधिनियम और धारा-370 भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube