शिमला।
हिमाचल प्रदेश के नगर निगम शिमला चुनाव का रास्ता साफ होता हुआ नज़र आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस मामले पर सुनवाई होने वाली थी। इससे पहले राज्य चुनाव आयोग की ओर से केस वापस लेने की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी गई थी।
इसे कोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि जल्द ही चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जायेगी। बता दें कि नगर निगम शिमला का कार्यकाल 18 जून,2022 को ही समाप्त हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि निगम वार्डों के पुनर्सीमांकन को लेकर शुरू हुआ विवाद पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। वार्डों के पुनर्सीमांकन के विरोध में पूर्व पार्षद राजीव ठाकुर व निवर्तमान पार्षद सिम्मी नंदा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और इसमें जिला प्रशासन को दोबारा इस मामले में सुनवाई करने के निर्देश भी दिए थे। दूसरी बार भी जब प्रशासन के निर्देश याचिकाकर्ताओं ने नहीं माने तो राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।