शिमला|
हिमाचल प्रदेश में मंडी में आम आदमी पार्टी के रोड शो पर जमकर सियासत हो रही है। केजरीवाल और भगवंत मान के बयानों पर जमकर पलटवार किए जाए रहे हैं। वहीँ मंडी जिले में में आप के रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के किश्तों में गुलामी और लूटने के बयान पर कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने भगवंत मान की ओर से कही गई बातों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और निंदा की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के नेताओं का तिरस्कार न करें, हिमाचल को आगे ले जाने के लिए अब तक की सभी सरकारों का योगदान है। हिमाचल का विकास एक रात में नहीं हुआ है, वर्तमान में हिमाचल शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। हिमाचल में ‘आप’ का स्वागत है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल का अपमान न करें।
उन्होंने कहा कि हारे हुए और नकारे लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। जिन्हें भाजपा और कांग्रेस ने नकारा है, वह आप में शामिल हो रहे हैं। जिनका कोई जमीनी आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं का आम आदमी पार्टी में जाना केवल एक प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में केवल एक मॉडल सफल है और वो है वीरभद्र सिंह मॉडल। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत है और कई विश्वसनीय चेहरे कांग्रेस के पास है और वीरभद्र सिंह मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे।