शिमला ब्यूरों|
हिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) कॉडर के 24 अधिकारियों की ट्रांसफर की है। इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने वीरवार को आदेश जारी कर दिए है। एचपीपीएस अधिकारी शमशेर सिंह को अतिरिक्त एसपी(एलआर) पुलिस मुख्यालय शिमला, शिव कुमार सकलानी अतिरिक्त एसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी हमीरपुर, तैनाती का इंतजार कर रहे शिव राम चौधरी को अतिरिक्त एसपी दूसरी आईआरबीएन सकोह व अमित शर्मा एएसपी आईआरबीएन-1 बनगढ़ लगाया गया है। इसी तरह अजय कुमार एएसपी सोलन, अशोक कुमार एएसपी हमीरपुर, राजेंद्र कुमार एएसपी बिलासपुर, सुनील दत्त एएसपी सीआईडी शिमला, मनोज कुमार एएसपी दूसरी आईआरबीनी सकोह, संजीव कुमार-2 एसडीपीओ डलहौजी, मुनीष डडवाल डीएसपी प्रथम आईआरबीन बनगढ़, कुलविंद्र सिंह डीएसपी एचपीएपी जुन्गा, राम प्रसाद जसवाल डीएसपी(एलआर) धर्मशाला तैनात किया गया है।
पूरन चंद को डीएसपी चौथी आईआरबीएन जंगलबेरी, अरुण मोदी एसडीपीओ राजगढ़, भीष्म ठाकुर डीएसपी(एलआर) सोलन, मदन लाल एसडीपीओ कांगड़ा, तिलक राज स्टाफ ऑफिसर कार्यालय आईजीपी धर्मशाला, विशाल वर्मा डीएसपी दूसरी आईआरबीएन साकेह, अंकित शर्मा डीएसपी (मुख्यालय) ऊना और सुनील कुमार को एसडीपीओ आनी तैनात किया गया है। रविंद्र कुमार एसडीपीओ सरकाघाट, शेर सिंह एसडीपीओ श्री नयना देवी और नए पदोन्नत जितेंद्र सिंह को एसडीपीओ सलूनी लगाया गया है। चंबा। इसके अलावा डीएसपी आईआरबी-5 विक्रम सिंह के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश को निरस्त किया गया है।