धर्मशाला|
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार सुबह विपक्ष ने सदन में पर्यटन की चार संपत्तियां बेचने के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने एडीबी से 200 करोड़ का कर्ज लेकर बनाई चार संपत्तियां निजी क्षेत्र को औने-पौने दामों पर दे दी गईं। इस दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष में नोकझोंक हुई। इसके बाद विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।