ऊना।
जम्मू-कश्मीर में हादसे के दौरान शहीद के हुए ऊना जिले के गन्नू मंडवाल गांव के हवलदार अमरिक सिंह को सैकड़ों लोगों ने अंतिम सलामी दी।सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद अमरिक सिंह की अंतिम विदाई के लिए शहीद के गांव वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी की आंखे नम थी। हुजूम ‘शहीद अमरिक सिंह अमर रहे’ के नारे लगा रहा था। इन नारों के बीच शहीद हवालदार के बेटे अभिनव कुमार और उनके दो चाचाओं ने चिता को अग्नि दी।
इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और जिला प्रशासन के अधिकारी भी शहीद हवालदार को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित थे।
बता दें कि पहले चार दिनों तक जम्मू-कश्मीर और उत्तरी इलाकों में खराब मौसम के कारण शहीद के पार्थिव शरीर को दुर्घटनास्थल से एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका था। हवलदार की मां, पिता, पत्नी और बच्चा उनके पर्थिव शरीर से लिपटकर रो रहे थे। स्थानीय लोग उन्हें सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा था।