शिमला|
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में तैनात हजारों टीजीटी शीघ्र लेक्चरर बनेेंगे| इस सम्बंध में शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए है|बता दें कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल काडर न्यू लेक्चरर के पद पर पदोन्नति देने के लिए विकल्प मांगे हैं। इसके लिए निदेशक की ओर से सभी उपनिदेशक और स्कूल प्रभारियों को पत्र भेजा है।
पत्र में यह साफ है कि स्कूलों में सेवारत टीजीटी शीघ्र ही लेक्चरर के पद पर पदोन्नत होंगे, जो शिक्षक विकल्प देंगे उन्हें लेक्चरर और जो इसे नहीं लेते हैं, उन्हें मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नति दी जाती है। विभाग की ओर से सभी स्कूलों को पत्र भेज दिए हैं। जल्द ही इनसे जानकारी मांगी है। सूची आने के बाद इनकी वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति दी जानी है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण यह प्रकिया रुकी रही थी। लेकिन अब इसको हरी झंडी मिल गई है।