Document

शीतकालीन सत्र : कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने फिर उठाई विधायकों के वाहन पर झंडी की मांग

शीतकालीन सत्र : कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने फिर उठाई विधायकों के वाहन पर झंडी की मांग

धर्मशाला|
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों ने फिर वाहन पर झंडी की मांग उठाई है। यह मांग कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि आज एक जिला परिषद अध्यक्ष, सेशन जज, वाइस चांसलर्स के पास भी झंडी है तो विधायकों को झंडी देने में क्या दिक्कत है। इसमें कौन सा सरकार का पैसा खर्च होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधायक संस्था लगातार कमजोर हो रही है। इसे बचाने के लिए सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों को मिल बैठकर सोचना होगा। उन्होंने अंग्रेजों के समय की प्रशासनिक प्रणाली को बंद करने की बात कही।

kips1025

उन्होंने कहा कि आज विधायकों को अपना काम करवाने के लिए डीसी कार्यालय में लाइनों में लगना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज विधायकों के पास इतनी ताकत नहीं है कि वे जनता की समस्या का हल आसानी से कर सकें। उन्होंने प्रदेश में कलेक्टरी सिस्टम को खत्म करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसी भी कानून पर संशोधन लाने से पहले विधायकों की राय जानने की बात भी कही। साथ ही कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जाना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र में विधायक क्षेत्र विकास परियोजना शुरू की जानी चाहिए और इसके बजट निर्धारण में विधायक की भूमिका सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से विधायकों को झंडी देने के मामले में जल्द निर्णय लेने की बात कही।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube