प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में बनी 8 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। प्रदेश की दवा कंपनियों में अप्रैल में तैयार की गई मलेरिया, एसिडिटी, एलर्जी, बुखार, शुगर, दस्त और विटामिन डी की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
बता दें कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने शनिवार को ड्रग अलर्ट जारी किया है। पूरे देश में बनी कुल 27 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें दर्द, कैल्शियम, एंटी-बायोटिक, अस्थमा व बीपी की दवाएं शामिल हैं।
देशभर से कुल 1164 दवाओं के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जिसमें से 1137 दवा के सैंपल पास हुए, जबकि 27 दवाएं मानकों पर खरी नही उतर पाईं। इसमें 8 दवाएं, हिमाचल के विभिन्न उद्योगों में बनी हैं। हिमाचल राज्य ड्रग विभाग अब संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा। मार्केट से दवाओं का स्टॉक रिकॉल करने के आदेश देगा।
हिमाचल ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह ने बताया कि उद्योगों को नोटिस जारी किया जाएगा। मार्केट से स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी किए जा रहे हैं। जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उनका ड्रग इंस्पेक्टर निरीक्षण करेगें।
इन उद्योगों की दवाएं फेल
केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने शनिवार को देश में 27 दवाओं के सैंपल फेल घोषित किए। इनमें हिमाचल के 8 शामिल हैं।
- मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड बद्दी की दवा कैलशिक्विक -500 (कैल्शियम व विटिमिन) का बैच. T-1H0250
- नवकार लाइफ साइंस बद्दी की दवा ओरिनडाजोल टैबलेट का बैच. TB1058A
- बद्दी बायोटेक पीवीटी लिमिटेड की दवा ग्लिमेपाइराइड का बैच. AT2110122ए
- मैक्स रिलीफ हेल्थ केयर सोलन की दवा पैरासिटॉमोल, फिनाइलफ्राइन-500 का बैच. TP1020810
- एडविन फार्मा कालाअंब की दवा पैरासिटॉमोल टैबलेट का बैच . ADT-08-0541
- श्रीराम हेल्थ केयर झाड़माजरी की दवा मोंटेलुकास्ट सोडियम व लिवोसिट्रीजिन का बैच. LMT21001MB
- मेडिपोल फार्मास्युटिक्ल बद्दी की दवा ओमिपराजोल कैप्सूल का बैच. CO40-001 व CO40-002
- एल्गन हेल्थ केयर कालाअंब की दवा कैल्शियम लैक्टेट का बैच. D11