Document

सिसोदिया का दावा: हिमाचल में जयराम को हटाकर अनुराग ठाकुर को सीएम बनाना चाहती है भाजपा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान हिमाचल मे अनुराग ठाकुर को सीएम बनाएगी भाजपा !

अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बुधवार को मंडी में विशाल रोड शो के बाद अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है। सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी डर गई है और अब हिमाचल प्रदेश में अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर के मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं।

kips1025

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेन्स की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर BJP हिमाचल में अपने नाकाम CM को हटाकर 4 महीने के लिए अनुराग ठाकुर को CM बनाना चाहती है। लेकिन भाजपा चाहे जो हथकंडे अपना ले अब हिमाचल की जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति को एक मौका देने के लिए मन बना चुकी है।’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जहां चुनाव हो रहे हैं लोग चाहते हैं कि एक मौका अरविंद केजरीवाल को दें। पंजाब में मौका मिला है। अब हिमाचल प्रदेश की जनता सीएम बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अंदर से विश्वससनीय सूत्रों से पता चला है कि कल अरविंद केजरीवाल को जो रेस्पॉन्स मिला है उससे बीजेपी डर गई है।

सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को साढ़े चार साल की सरकार की नाकामी याद आ गई है। याद आ गया है कि उन्होंने साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया है। स्कूल नहीं बनवाए, बल्कि स्कूलों को बंद कर दिया। अस्पतालों के लिए कुछ नहीं किया। रोजगार का बुरा हाल है। अब जनता के बीच कुछ कहने को नहीं है तो सीएम बदलने जा रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी यह कहने के लिए कि हमने सीएम को बदल दिया है। जयराम ठाकुर को हटाकर अब अनुराग ठाकुर को सीएम बनाना चाहते हैं। बीजेपी ने जनता के साथ धोखा किया है। हिमाचल प्रदेश की जनता की उम्मीदों को तोड़ा है। जनता के बीच अरविंद केजरीवाल पहुंच चुके हैं। जनता का उन्हें पयार मिल रहा है।

सिसोदिया ने कहा कि अब बीजेपी हिमाचल प्रदेश में मंत्री बदले या मुख्यमंत्री बदले कुछ नहीं हो सकता। उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि आपने साढ़े चार साल जनता के बर्बाद कर दिए। बीजेपी को अहंकार हो गया है, उन्हें लगता है कि कुछ करने की जरूरत नहीं है। उन्हें लगता है कि यहां-वहां की बातों से चुनाव जीत लेंगे। लेकिन अब जनता बेवकूफ नहीं बनेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube