Document

सीबी बारोवालिया ने ली हिमाचल के लोकायुक्त की शपथ

राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शपथ ग्रहण कार्रवाई का संचालन किया तथा राज्यपाल की ओर से जारी वारंट ऑफ अप्वाइंटमैंट पढ़ा। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने शपथ पत्र पर लोकायुक्त के हस्ताक्षर प्राप्त किए। इस अवसर पर लेडी गवर्नर अनघा अर्लेकर, जस्टिस एलएस पांटा, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त, पूर्व न्यायाधीश, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिमला।
न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बारोवालिया (सेवानिवृत्त) ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की उपस्थिति में आयोजित समारोह में हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की।

kips1025

राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शपथ ग्रहण कार्रवाई का संचालन किया तथा राज्यपाल की ओर से जारी वारंट ऑफ अप्वाइंटमैंट पढ़ा।

राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने शपथ पत्र पर लोकायुक्त के हस्ताक्षर प्राप्त किए। इस अवसर पर लेडी गवर्नर अनघा अर्लेकर, जस्टिस एलएस पांटा, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त, पूर्व न्यायाधीश, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube