प्रजासत्ता ब्यूरो।
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक 13 जनवरी को निर्धारित की गई है। सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बीते रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। मंत्रिमंडल में सात मंत्रियों एक उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सहित अब कैबिनेट की ताकत बढ़कर नौ हो गई है।
हालांकि तीन मंत्री पद अभी भी खाली हैं क्योंकि हिमाचल में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 से अधिक नहीं हो सकती है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के 10 चुनावी वादों में से तीन को कैबिनेट की पहली बैठक में पूरा किया जा जा सकता है। इनमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करना, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देना और एक लाख खाली पदों को भरना शामिल है।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखुविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ लेने के बाद में इन मुद्दों पर अधिकारियों को इसकी रूपरेखा तैयार करने को कह दिया था। हालांकि कांग्रेस के वादे के मुताबिक सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर तीनों गारंटी पूरी की करने की बात कही गई थी लेकिन कैबिनेट का गठन न होने का चलते मामला लटक गया।