सेब बागवानों से ठगी करने के आरोप में मुम्बई से गिरफ्तार किए आढ़ती संदीप मेहता (सैंडी) को अदालत से 6 दिनों के रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए गए हैं। इसके साथ ही पूछताछ के लिए आरोपित को एसआईटी सोलन से शिमला लाई है। सूचना के अनुसार मंगलवार को आरोपित से जांच टीम ने सीआईडी थाने में पूछताछ की। आढ़ती संदीप मेहता की गिरफ्तारी के बाद कुछ बैंकों ने भी एसआईटी से संपर्क किया है।
पिछले काफी समय से एसआईटी को उक्त आरोपित की तलाश थी। एसआईटी के पास 20 से 25 बागवानों व आढ़तियों द्वारा आरोपित के खिलाफ ठगी की शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं। इसी तरह 3 से 4 बैंकों के साथ भी धोखाधड़ी करने का आरोप है और कुछ बैंक उसे डिफाल्टर भी घोषित कर चुके हैं।
एसआईटी के प्रभारी एसपी वीरेंद्र कालिया से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि मुम्बई से गिरफ्तार किए गए आढ़ती को 6 दिनों का रिमांड मिला है। इसके साथ ही उसे पूछताछ के लिए शिमला लाया गया है। बागवानों से ठगी करने से जुड़े मामलों की जांच जारी है। इसके तहत कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं।