प्रजासत्ता|
हरियाणा के सोनीपत में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर हमला करने की घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार सुंदरनगर की जंजैहली-दिल्ली बस पर शनिवार को सोनीपत के समीप भालगढ़ में कुछ तथाकथित गुंडा तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावर दिल्ली नंबर की एक कार में सवार होकर आए थे।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बस के आगे कार लगा दी तथा बस पर हमला कर पहले बस के शीशे को तोड़ दिया और बस चालक को लात-घूंसों व डंडे से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। बस चालक ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में घायल हुए चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना शनिवार को भालगढ़ के पास पेश आई है।
हमले के बाद बस कंडक्टर ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बस चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अचानक हुए इस हमले से बस में बैठी सवारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। सवारियों को पीछे से आ रही एक अन्य बस में दिल्ली भेजा गया। पुलिस ने हमलावरों का भी पता लगाकर थाने तलब किया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने कहा कि निगम की जंजैहली-दिल्ली बस पर हमला होने की सूचना मिलने पर चीफ इंस्पैक्टर दिल्ली दीनानाथ को सूचित कर मामले की पूरी तहकीकात करने को कहा है, साथ ही उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया है। अब चीफ इंस्पैक्टर दिल्ली दीनानाथ इस मामले को निगम की ओर से देख रहे हैं। उनकी ओर से सूचना मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।