प्रजासत्ता ब्यूरो।
स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने बुधवार को पहली बार किन्नौर के कल्पा में अपने घर से पोस्टल बैलेट से मतदान किया।
स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने घर से वोट देने का फैसला लिया था। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक भी मौजूद रहे। प्रथम मतदाता के मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं। इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से नेगी का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ रेड कारपेट पर भव्य स्वागत किया गया।
श्याम सरण नेगी कहा कि नेगी ने स्वतंत्र भारत में अब तक सभी चुनाव में मतदान किया है।इस बार उन्होंने घर से ही पोस्टल बैलेट से मतदान किया। नेगी ने आजादी के बाद से अब तक हुए चुनाव में इस बार 34वीं बार मतदान किया। नेगी को चुनाव आयोग ने ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है।