शिमला|
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।
वाकआउट के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी घोर निंदा की और कहा कि राजनीतिक मकसद से वाकआउट किया गया है भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे। विपक्ष के पास अब कोई साथ देने वाला नहीं रहा है और यह हाल है कि अब हर बात पर वॉकआउट करने का प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय है।
कोरोना जैसी महामारी में इस तरह की राजनीति करना उचित नहीं है। वैक्सीनेशन में हिमाचल देश में अव्वल है कोरोना से लड़ने के लिए जो सुविधाएं और साधन उपलब्ध है उनका पूरा इस्तेमाल जीवन बचाने के लिए किया गया है। जिस कांग्रेस की देश और प्रदेश में 50 सालों तक सरकार रही है उन्होंने केवल 50 वेंटिलेटर ही थे। इनमें से भी बहुत से कम नहों करते थे। अब प्रदेश में 800 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
हर देश में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जिसे बिस्तर या ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हुई है हिमाचल में तीसरी जेब से निपटने के लिए हर उचित व्यवस्था की गई है बिस्तर की व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास सुझाव कोई नहीं है लेकिन बेवजह का कोई न कोई ऐसा मुद्दा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं जिससे पर राजनीतिक हित साधे जा सके।