प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की अगली बैठक 6 मार्च सोमवार को होगी। मार्च मह के पहले सप्ताह के भीतर राज्य मंत्रिमंडल की यह तीसरी बैठक होगी। हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में दोपहर दो बजे से राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले 1 और 3 मार्च को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 17 मार्च को बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि सुक्खू सरकार बजट में अपने चुनावी वादों को जगह दे सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को बजट में शामिल कर जनता को राहत दे सकती है। बजट में शामिल की जाने वाली गारंटियों को लेकर इस मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होगी।