Document

हिमाचल के कुछ हिस्सों में मौसम कूल-कूल, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट

हिमाचल के कुछ हिस्सों में मौसम कूल-कूल, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य कई जिलों में सोमवार दोपहर को झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया। इसके अलावा हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। उधर, कांगड़ा व हमीरपुर जिले में अंधड़ चलने से काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू में भी बारिश दर्ज की गई।

kips1025

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 20 मई तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं। इस दौरान कई भागों में बारिश होने की संभावना है। मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में आज व कल के लिए ओलावृष्टि, बिजली चमकने व ओलावृष्टि का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय वह है जिसके चलते पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जिला शिमला मंडी कुल्लू हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि आज शिमला सहित कई देशों में ओलावृष्टि भी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में 16 और 17 के लिए भारी बारिश अंधड़ को लेकर अलर्ट भी जारी किया है साथ ही चंबा, मंडी, सिरमौर, शिमला में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि 18 मई से मौसम में कमी आएगी। जिसके चलते मध्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि मार्च माह में बारिश सामान्य से -95 रिकॉर्ड की गई थी अप्रैल में भी बारिश सामान्य से कम रही है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube