प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से सभी स्कूल छोटे व बड़े बच्चों के लिए खुल गए हैं। अधिकांश स्कूलों में बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद प्रवेश दिया गया। विद्यालय परिसर में सभी बच्चे और शिक्षक भी मास्क लगाकर दिखे। स्कूल खुलने को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे, लेकिन पहले दिन बहुत कम बच्चे स्कूल पहुंचे।
राज्य आपदा प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने स्कूलों के मुखिया को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने को बोल रखा है।
कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए स्कूलों में प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर अभी रोक रहेगी। मिड डे मील के तहत दोपहर बाद भोजन परोसने पर भी रोक रहेगी। सभी शिक्षकों और बच्चों को मास्क अनिवार्य किया गया है।
बता दें कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में काफी संख्या में बच्चे स्कूल आए हैं, क्योंकि इन पाठशालाओं में आगामी दिनों में वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा के छात्र आज ही स्कूल बुलाए गए हैं, जबकि 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए 2 सप्ताह पहले ही स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीँ शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में मुश्किल से 20 फीसदी बच्चे ही स्कूल पहुंच पाए हैं। क्योंकि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में आज से ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है।