Document

हिमाचल चुनाव में बीजेपी के ‘धार्मिक’ कार्ड पर कांग्रेस काे ऐतराज, उठाए सवाल

हिमाचल चुनाव में बीजेपी के 'धार्मिक' कार्ड पर कांग्रेस काे ऐतराज, उठाए सवाल

प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों, और स्टार प्रचारकों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है।भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर पलटवार करने से भी पीछे नहीं हो नहीं हो रही है।

kips1025

वोटरों को ‘मुफ्त’ योजनाओं से लेकर कई लुभावने चुनावी वादे भी किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी स्टार प्रचारक अयोध्या राम मंदिर मुद्दे का जमकर प्रचार कर रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर को कांग्रेस बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाने में लगी हुई है।

भाजपा पर ‘धर्म’की राजनीति का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। देवभूमि में प्रचार को आ रहे प्रचारक चुनावी रैलियों में राम जन्म भूमि, श्री महाकालेकश्वर मंदिर सहित काशी विश्वनाथ मंदिर मुद्दे को भुनाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष (लीगल एवं ह्यूमल राइट सेल) प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतनेके लिए गलत राजनीति कर रही है।

धर्म की राजनीति से वोटरों को लुभाने का जमकर प्रयास किया जा रहा है। तो दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आईएन मेहता का भी कहना है कि चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव हो,बीजेपी धर्म की राजनीति करने से कभी भी बाज नहीं आती है। बीजेपी हर प्रदेश में अयोध्या राम मंदिर को मुद्दा बनाने से कभी भी नहीं चुकती है।

भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के शीर्ष पार्टी नेताओं के पास अयोध्या या फिर धर्म से जुड़े मुद्दों के सिवाय और कोई भी मुद्दा नहीं होता है।

कांग्रेस ने सवाल किया है कि, क्या भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने पिछले पांच सालों में कुछ भी काम नहीं किए? अगर विकास से जुड़ा कोई काम किया है या फिर गरीब तबके लोगों के लिए कोई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं तो उन योजनाओं को जनता के सामने रखा जाए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube