Document

हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा “हारमनी ऑफ द पाइन” के हुनर को वोट कर, करें प्रोत्साहित

हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा "हारमनी ऑफ द पाइन" के हुनर को वोट कर, करें प्रोत्साहित

प्रजासत्ता|
आपने पुलिस को मुजरिमों को पकड़ते, चालान काटते, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लोगों को समझाते और नहीं समझने वालों को डराते तो देखा होगा। लेकिन हिमाचल पुलिस के बैंड ‘ हारमनी ऑफ द पाइन’ ने अपनी मेहनत और लगन से पुलिस की छवि को एक नया ही रंग दे दिया है। अमूमन लोगों के मन में पुलिस वालों के प्रति धारणा होती है कि ये कठोर, पत्थर दिल वाले हाेते हैं। लेकिन इनके दिल दिमाग के भीतर भी गीत-संगीत का रस बहता है।

kips1025

इसी के चलते हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड ‘हारमनी ऑफ द पाइन’ हुनरबाज साबित हुआ है। इस बैंड ने कलर्स टीवी के हुनरबाज टैलेंट शो में शुरुवात से ही धमाल मचाया है। पुलिस के इन जवानों ने अपने हुनर से छोटी सी शुरुआत को बड़ी सफलता में बदला है। कलर्स टीवी के शो में ” हारमनी ऑफ द पाइन’ ने अपनी परफारमेंस से सबका दिल जीतते हुए, छोटे से प्रदेश के हुनर ने बड़ी छाप छोड़ी है।

हालांकि अपनी संगीत प्रस्तुति के अलावा अगर अब यही पुलिस जवान आपसे वोट मांगते नज़र आए तो हैरानी में मत पड़िएगा। दरअसल संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति से बहुत ही कम समय में अपनी छाप छोड़ने वाले पुलिस बैंड की कलर्स टीवी के शो हुनरबाज की 19 मार्च की प्रस्तुति के बाद निर्णायक जजों के अलावा ऑडियंस द्वारा वोटिंग प्रक्रिया से शो के प्रतिभागियों को अगले राउंड में भेजा जाएगा। जिसके लिए सभी प्रतिभागी अपने चाहने वालों से वोट करने की अपील कर रहे हैं, ताकि ज्याद से ज्यादा वोट लेकर अगले राउंड में एंट्री मिल सके।

आपको बता दें कि कलर्स टीवी के शो हुनरबाज में अपने चहेते कलाकारों को वोट करने की प्रक्रिया पूर्ण क्या ऑनलाइन है। जिसके लिए आपको कलर्स टीवी के एंड्राइड ऐप वूट को डाउनलोड करना होगा। उसके साथ ईमेल, फेसबुक या ट्विटर आईडी से लिंक करना होगा जिसके बाद आप आसानी से प्रतिभागियों के लिए वोट कर सकेंगे। वोटिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगी।

तो अपने पसंदीदा ऑर्केस्ट्रा “हारमनी ऑफ द पाइन” को वोट कर प्रोत्साहित करें ।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से कलर टीवी का एंड्रॉयड एप्प वूट(voot) इंस्टॉल करना होगा
  • इंस्टॉल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने फेसबुक, ट्विटर या ईमेल अकाउंट से लिंक करना होगा।
  • इसके बाद आपको वोट प्ले और विन ऑप्शन में हुनरबाज शो पर क्लीक करना होगा
  • उसके बाद आप’ हारमनी ऑफ द पाइन’ पर क्लिक कर आसानी से अपना वोट कर सकते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube