हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसी माह के अंत तक फिर से परीक्षा करवाई जाएगी। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक करने वाले आरोपी हरियाणा और दिल्ली से हैं। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम ने कहा कि परीक्षा कोई भी हो, इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। सीएम ने कहा कि ऐसी संभावनाएं लग रही हैं कि लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ है।
सीएम ने कहा कि जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इसका नेतृत्व डीआईजी मधूसूदन करेंगे। उन्होंने कहा कि ये एसआईटी कांस्टेबल भर्ती की पूरी जांच करेगी