प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश पुलिस को सरकार ने आधारभूत ढांचा निर्माण और उसे मजबूत करने के लिए 126 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। साथ ही सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए पुलिस को 51 करोड़ भी जारी किए हैं। यह राशि चौकी, थानों के अलावा आवासीय परिसरों के निर्माण और उनकी के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी।
राशि जारी होने के बाद पुलिस को मेंटनेंस व रिपेयर के काम की रफ्तार बढ़ाने और लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने पर जोर देना होगा। डीजीपी संजय कुंडू ने अधिकारियों को विकास कार्यों का नियमित निरीक्षण कर ठेकेदारों से काम तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं।