प्रजासत्ता।
पुलिस पेपर भर्ती लीक मामले में अब दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी अनुसार मामले में कांगड़ा के दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कांगड़ा के ज्वाली के गांव कुठेड़ा के 32 साल के आरोपी बलविंद्र को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, 27 साल के अभिषेक, गांव 39 माइल, शाहपुर को भी पुलिस ने दबोचा है। इनकी गिरफ्तारी 8 मई देर रात को हुई है और 9 मई को इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस मामले में अब तक जिला कांगड़ा और ऊना के 13 आरोपियों सहित पंजाब के मुकेरियां और उत्तराखंड के केशव नगर लबराहिमपुर से भी एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उधर, पेपर लीक मामले में पुलिस ने सोमवार को 54 और अभ्यर्थियों से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद सभी अभ्यर्थियों को वापस भेज दिया गया है। मंगलवार को अन्य अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।