धर्मशाला|
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया जाना था। लेकिन किन्हीं कारणवश् परीक्षा परिणाम स्थगित कर दिया गया है। करीब 1 लाख 31 हजार 902 विद्यार्थियों के भविष्य का फैसला आज होना था। हालांकि शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर रखी थी| आधिकारिक तौर पर आज नतीजों के घोषित होने का ऐलान भी कर दिया गया था|
बावजूद इसके एन वक़्त पर परिणामों को न घोषित करने का फ़ैसला लिया| हाईकोर्ट में चल रही सुनावई के बाद जो दिशा निर्देश होंगे उसके मुताबिक नतीजे घोषित होंगे| बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट में वार्षिक परिणामों को लेकर मामला विचाराधीन है| जब तक हाईकोर्ट के दिशानिर्देश नहीं आ जाते परिणाम घोषित नहीं होंगे|
इन सात मानदंडों के तहत नौवीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेस्मेंट, फस्ट व सैकेंड टर्म इग्जाम, प्री-बोर्ड व हिंदी का पेपर जो बोर्ड की ओर से लिया गया गया है, इसका मूल्यांकन करवाकर, आंकलन कर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। इस पर यदि किसी विद्यार्थी को कोई आपत्ति रहती है तो वह दोबारा परीक्षा भी दे सकता है। इसका विकल्प भी शिक्षा बोर्ड ने खुला रखा हुआ है।