हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। लाहौल स्पीति के तोजिंग नाले में बाढ़ की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य की तलाश जारी है।
आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला रखा है। मलबे में शवों की तलाश करने में जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज राम (75), देसराज (42) निवासी धमसोई और ऐतम राम (60) निवासी पनारसा, मंडी को रेस्क्यू किया गया है।
मृतकों की पहचान
नीरथ राम (42), टकोली, जिला मंडी।
शेर सिंह (62), भीमसेई, जिला मंडी।
रूम सिंह (49), भीमसेई, जिला मंडी।
मेहर चंद (49), भीमसेई, जिला मंडी। (गाड़ी का मालिक HP 34D-9109)
मोहम्मद शरीफ, कुंदरदान, जिला रियासी, जम्मू-कशमीर।
दो अन्य शव बरामद हुए हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।
पार्वती नदी में चार बहे
जिला कुल्लू की पार्वती नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से किनारे से गुजर रहे मां और बेटा सहित व एक स्थानीय व्यक्ति सहित गाजियाबाद की महिला बह गए। 25 पूनम अपने चार साल के बेटे निकुंज के साथ किनारे से गुजर रही थी, तभी अचानक पानी बढ़ने से वह बहाव की चपेट में आ गए।
पार्वती नदी में चार बहे
जिला कुल्लू की पार्वती नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से किनारे से गुजर रहे मां और बेटा सहित व एक स्थानीय व्यक्ति सहित गाजियाबाद की महिला बह गए। 25 पूनम अपने चार साल के बेटे निकुंज के साथ किनारे से गुजर रही थी, तभी अचानक पानी बढ़ने से वह बहाव की चपेट में आ गए।