प्रजासत्ता|
हिमाचल सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को ड्राइंग मास्टर की 820 और फिजिकल एजुकेशन टीचर के 870 पदों को भरने की अनुमति दी है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
हालांकि इनमें से फिजिकल एजुकेशन टीचर की सीधी भर्ती का मामला कोर्ट में फंसा हुआ है, लेकिन अब निर्देश बैचवाइज भर्ती के लिए हुए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार सभी जिलों के उप निदेशकों को कहा गया है कि इन पदों के लिए बैच वाइज भर्ती को 25 अप्रैल 2022 तक पूरा किया जाए और 29 अप्रैल 2022 तक अप्वाइंटमेंट ऑर्डर जारी किए जाएं। इसके लिए जॉइनिंग रिपोर्ट 25 दिन के भीतर तैयार करने को कहा गया है। इसका मतलब यह हुआ कि 15 से 20 दिन जॉइनिंग के लिए मिलेंगे। इसके बाद ज्वाइन न करने वालों के स्थान पर पैनल से और नियुक्तियां होंगी।
यह नियुक्ति करती बार डिप्टी डायरेक्टर एक बार निदेशालय से पूछेंगे, लेकिन इसी के साथ इस भर्ती में कुछ नई शर्तें भी जोड़ी गई हैं। ये शर्तें कुछ अभ्यर्थियों के बार-बार जिले बदलने के कारण लगानी पड़ी हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि एक बार चयनित उम्मीदवार ने यदि किसी जिला में ज्वाइन कर लिया, तो वह बाद में रिजाइन नहीं करेगा और जिला बदलकर दूसरे जिला में नहीं जाएगा।
अभ्यर्थी को ज्वाइन करती बार भी एक एफिडेविट देना होगा, जिसमें वह लिखेगा कि इससे पहले उन्होंने किसी और जगह ड्राइंग मास्टर के पद पर ज्वाइन नहीं किया है। यदि इस तरह का फ्रॉड बाद में पाया गया यानी नियुक्ति के बाद पता लगा कि अभ्यर्थी से पहले कहीं और भी ज्वाइन कर चुका था या वहां से रिजाइन देकर आया है, तो बाद में नियुक्ति रद्द की जा सकेगी।
बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल ने बीते वर्ष शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कला शिक्षकों के बैचवाइज पद भरने जा रहा है।