हिमाचल प्रदेश में सरकार में फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा है. मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने आपस में विभागों को बांट लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पास वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, कार्मिक और योजना विभाग रखा है
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग दिया गया है। नियमों के अनुसार, जो विभाग आवंटित नहीं हुए हैं, वह मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे।